महाविद्यालय को NATS 2.0 के लिए BOAT डायरेक्टर से मिली स्वीकृति: छात्रों के भविष्य के लिए मील का पत्थर

रामगढ़।। ​ग्राम भारती महाविद्यालय Ramgarh, को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना 2.0 (NATS 2.0) कार्यक्रम के लिए बोर्ड ऑफ अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग (BOAT) के निदेशक द्वारा आधिकारिक अनुमोदन प्राप्त हो गया है।


महाविद्यालय के प्रबंधन ने इस उपलब्धि को छात्रों के शैक्षिक और व्यावसायिक भविष्य के लिए अत्यंत फलदायक (Fruitful) बताया है।

​महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर बिनोद कुमार सिंह, ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "NATS 2.0 की स्वीकृति हमारे छात्रों के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर है। यह कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों को उद्योग-संबंधी कौशल और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा, जिससे उनकी रोजगार क्षमता (Employability) में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। हम मानते हैं कि यह कदम छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार करेगा।"


​NATS कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु महाविद्यालय की टीम का विवरण निम्नलिखित है:-


​NATS अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर (ATPO): डॉ. मधुलता शुक्ला


​NATS असिस्टेंट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफिसर (AATPO): श्री सुनील शुक्ल


​प्राचार्य महोदय ने NATS ATPO डॉ. मधुलता शुक्ला और AATPO श्री सुनील शुक्ला को इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने और आगामी कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

​महाविद्यालय प्रतिबद्ध है कि वह NATS 2.0 के माध्यम से छात्रों को उच्च-गुणवत्ता वाली प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करे, जिससे वे देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट