
बिल्डरों के बाद अब सामान्य जनता का प्रॉपर्टी टैक्स कम करने की मांग
- Hindi Samaachar
- Jun 08, 2018
- 660 views
अरविंद मिश्रा.....
कल्याण । कल्याण-डोंबिवली मनपा प्रशासन और बिल्डरों के हितचिंतक नगरसेवकों ने ओपन लैंड टैक्स कम करके बिल्डरों को बड़ी राहत देने का वादा पूर्ण किया लेकिन सर्वसामान्य जनता का मालमत्ता टैक्स को फूटी कौड़ी की राहत नही दी जिससे अब मनपा सवालो के घेरे में है इसी क्रम में अब अखिल भारतीय सेना ने सर्वसामान्य नागरिको के टैक्स कम करने की मांग की हैं टैक्स कम करके सामान्य नागरिको को न्याय दो अन्यथा मनपा प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन छेडने का इशारा दिया गया हैं ।
अनेक सालो से ओपन लैंड टैक्स कम करने की मांग बिल्डरों की तरफ से हो रही हैं इस मांग को लेकर बिल्डरों ने एक मोर्चा निकाला था जिसके बाद महासभा में विरोधियों के विरोध के बावजूद सेना-भाजपा के नगरसेवकों ने बिल्डरों को राहत देने वाली ओपन लैंड टैक्स कम करने का प्रस्ताव पास किया वही दूसरी तरफ सर्वसामान्य नागरिको की मालमत्ता टैक्स न करने से नागरिको में नाराजी हैं अखिल भारतीय सेना के जिलाप्रमुख राजेश दाखीनकर इन्होंने महापालिका के सत्ताधारी और विरोधी नगरसेवकों से मुलाकात करके एक निवेदन दिया बिल्डरों के फायदे के लिए जो निर्णय लिया गया है इससे सामान्य नागरिको को कोई फायदा नही मिलेगा ओपन लैंड टैक्स कम करने के बाद भी बिल्डर ग्राहकों को कोई फायदा देकर केवल बिल्डर के हित का निर्णय है, ये निर्णय रद्द करके सर्वसामान्य नागरिको को राहत देने के लिए मालमत्ता टैक्स कम करे ऐसी मांग किया है मनपा ने नागरिको के ४९.५० टक्के मालमत्ता टैक्स में शहर विकास के नाम पर शासना के पास से लिये कर्जे लौटाने के लिए मालमत्ता टैक्स में ३३ टक्के बढ़ाने का आश्वासन मनपा ने राज्य शासन को दिया है इस आश्वासन का पालन करने के लिए २ बार ११ % टैक्स ( टोटल २२% ) नागरिको पर लाद दिया गया और सुविधा के नाम पर ठेंगा दिया है इसलिए नागरिको को राहत देने के लिए केवल बिल्डर के हित का निर्णय है, ये निर्णय रद्द करके सर्वसामान्य नागरिको को राहत देने के लिए ७५० चौरस फुट घर का मालमत्ता टैक्स माफ करे ऐसी मांग दाखीनकर ने किया है साथ ही जब तक नागरी सुविधा नही मिलता तब तक टैक्स माफ हो ऐसा भी मांग किया है जल्द ही प्रशासन और शासन गंभीरतापूर्वक विचार करके निर्णय ले अन्यथा आमरण अनशन और जन आंदोलन छेड़ने का इशारा मनपा प्रशासन को पत्र के द्वारा दिया शिवसेना के ज्येष्ठ नगरसेवक वामन म्हात्रे ने ओपन लैंड टैक्स में हुये ५३५ करोड़ का भ्रष्टाचार होने का खुलासा किया है इस भ्रष्टाचार की एन्टी करपशन मार्फ़त जांच हो ऐसा भी मांग दाखीनकर ने किया है ।
रिपोर्टर