
अनमोल सागर ने संभाला भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका आयुक्त का पदभार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 12, 2025
- 398 views
भिवंडी । भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के नवनियुक्त आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) ने 12 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार और विठ्ठल डाके ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, आयुक्त सागर ने सभी विभाग प्रमुखों और नियंत्रण अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान अनमोल सागर ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अपनी कार्यशैली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महानगरपालिका की छवि को सकारात्मक और जनहितकारी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन, ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में लापरवाही और जानबूझकर की गई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त सागर ने महानगरपालिका की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और 100% कर वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगरपालिका के धन का कोई भी अपव्यय स्वीकार्य नहीं होगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विभाग में कार्य संबंधी अस्पष्टता को दूर किया जाएगा और प्रशासन में समन्वय बढ़ाया जाएगा। आयुक्त ने प्रत्येक विभाग को निर्देश दिया कि नियमित कार्यों के अलावा, वे एक नवाचारी परियोजना प्रस्तुत करें, जिसे लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे सौंपे गए कार्यों की निरंतर समीक्षा और निगरानी करते रहेंगे ताकि वे समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हो सकें।
आयुक्त सागर ने अधिकारियों को यह भी आश्वासन दिया कि जो अधिकारी ईमानदारी और दक्षता के साथ कार्य करेंगे, उन्हें उचित सम्मान और प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, जो अधिकारी जानबूझकर कार्य में देरी करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.आयुक्त अनमोल सागर ने स्पष्ट किया कि वे सप्ताह के पांचों कार्यदिवसों में नागरिकों के लिए पूर्णतः उपलब्ध रहेंगे ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। उनके इस दृढ़ संकल्प से भिवंडी-निजामपुर शहर के विकास और प्रशासन में एक नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
रिपोर्टर