सिडको चेयरमैन पद की लालसा में सात करोड़ गवाने पर आसिफ जोजवाला ने की थी आत्महत्या

अरविंद मिश्रा.....

कल्याण । सिडको का चेयरमैन पद पाने की लालच में आसिफ जोजवाला ने अपने करोड़ो रूपए गवां दिए थे।ठगी का शिकार हुए जोजवाला नें इस सदमे से आहत होकर आत्महत्या कर लिया। जोजवाला की पत्नी ने महात्मा फुले पुलिस थाने में इस संदर्भ में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब हो कि आसिफ जोजवाला ने 6 मार्च को आत्महत्या कर ली थी।

     कल्याण पश्चिम के सरकारी विश्राम गृह के पास के रहनेवाले असिफ जोजवाला(52) की मुलाकात संजय नामक व्यक्ति से हुई ,संजय ने असिफ से बोला कि मेरी पहचान दिल्ली में  प्रवीण सिंह नामक व्यक्ति से है जिसकी पहचान दिल्ली में उच्च अधिकारियो एवं नेताओ से है आप को मैं सिडको का चेयरमैन बनवा देता हूँ। असिफ संजय की बातों में आ गया फिर क्या था,संजय ने 2014 से लेकर 2018 के बीच मे असिफ से तरह-तरह के बहाने कर सात करोड़ रूपए ले लिया।इसी दरम्यान संजय ने दिल्ली के रहनेवाले प्रवीण सिंह से भी मिलवा दिया,प्रवीण का हाव भाव देखकर असिफ को लगने लगा था कि हम सिडको के चेयरमेन बन जाएंगे।लेकिन चार साल बीतने के बाद भी जब असिफ के हाथ कुछ नही लगा ,असिफ जब इनलोगों से अपने पैसे वापस मांगना शुरू किया तो ओ लोग इधर उधर की बातें कर उन्हें बहका दिया करते थे।उनकी हरकतों को देखकर असिफ को प्रतीत होंने लगा था कि हमारे हाथ से पूरे पैसे भी चले गए और चेयरमेन पद भी नही मिला।जिससे आहत होकर असिफ ने आत्महत्या कर लिया।मृतक असिफ की पत्नी ने महात्मा फुले पुलिस थाने में संजय तथा प्रवीण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक ने 306,420,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गए है।खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट