
मुस्तकिम बागबान बने महाराष्ट्र राज्य नगरपालिका व महानगरपालिका शिक्षक संघ के भिवंडी अध्यक्ष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2025
- 535 views
नई कार्यकारिणी का गठन, शिक्षकों को अपने हक की लड़ाई में मिलेगी नई ताकत।
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका क्षेत्र के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महाराष्ट्र राज्य नगरपालिका व महानगरपालिका शिक्षक संघ ने मुस्तकिम फकीरा बागबान को भिवंडी शहर का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। संघ के राज्य अध्यक्ष सुनील जाधव ने इस नियुक्ति को मंजूरी देते हुए भिवंडी शहर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है:मुस्तकिम फकीरा बागबान – अध्यक्ष,मासूम गुलजार मुल्ला – उपाध्यक्ष,मोमीन अब्दुल कादिर नबी – सचिवजैनुल आबीद्दीन शानूद्दीन – खजिनदार,सय्यद आहेसास अली आहेसान अली – संपर्क प्रमुख,बेलदार रफीक वहीद – संघटक,शेख नाजिमा अनवर – महिला प्रतिनिधि, शेख सायरा खलील – महिला प्रतिनिधि,मोमीन हामीदा अशफ़ाक अहमद – महिला प्रतिनिधि का समावेश है।
इस नई नियुक्ति के साथ ही महाराष्ट्र राज्य नगरपालिका व महानगरपालिका शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुस्तकिम बागबान और उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर संघ के राज्य अध्यक्ष सुनील जाधव, कार्याध्यक्ष विनोद चव्हाण, उपाध्यक्ष विकास तरटे, दत्तात्रय ढेंगले, राज्य सल्लागार संजय चुनारकर, राज्य सरचिटणीस शिवाजी राजिवडे, सहचिटणीस ईश्वर पाटील, राज्य महिला आघाडी प्रमुख ललीता कुंजीर और मनीषा सुर्यवंशी भी उपस्थित रहे।
100% सरकारी वेतन की मांग ::::
संघ के राज्य अध्यक्ष सुनील जाधव ने कहा कि नगरपालिका व महानगरपालिका शिक्षकों का वेतन 100% शासन स्तर से देने की मांग को मजबूती से उठाया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि मुस्तकिम बागबान की नई टीम भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाने का काम करेगी। शिक्षक संघ राज्य भर में नगरपालिका शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत है। भिवंडी मनपा के शिक्षकों को उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी उनकी लंबित समस्याओं का समाधान निकालने में सफल रहेगी। भिवंडी के शिक्षक संघ ने आशा जताई कि नई टीम शिक्षकों के हक और अधिकारों की आवाज बुलंद करेगी। शिक्षक अब अपनी मांगों को सीधे राज्य सरकार तक पहुंचाने में सक्षम होंगे।अध्यक्ष मुस्तकिम बागबान ने कहा कि उनकी टीम शिक्षकों की भलाई के लिए ईमानदारी और मेहनत से कार्य करेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
रिपोर्टर