ESIC कामगार हॉस्पिटल में आग का तांडव, 1 शख्स की मौत , 40 से ज्यादा लोग झुलसे

रिपोर्ट - रामसमुझ यादव 

मुंबई ।। अंधेरी के ESIC कामगार हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से 40 लोग झुलस गए हैं। वहीं एक शख्स की मौत होने की खबर है। सभी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में अभी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली की लोग अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल की खिड़कियों से कूद गए। अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 15 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। दमकलकर्मी लोगों को खिड़कियां तोड़कर लोगों को अंदर से बाहर निकाल रहे हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने में दिक्कतें आ रही है। सकरी गली होने के चलते घटनास्थल तक फायर ब्रिगेड गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है। दूर से ही आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर 16 एंबुलेंस को भी रखी गई है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है । हालांकि आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बातई जा रही है। फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। प्रशासन जल्द ही आग पर काबू पाने का दावा कर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट