सड़क पर महिला से 4.75 लाख की सोने की चेन झपटकर चोर फरार, शहर में चैन स्नैचिंग गैंग सक्रिय !

भिवंडी।  भिवंडी शहर में लुटेरों के हौसले एक बार फिर बुलंद होते दिख रहे हैं। चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला नागाव इलाके से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की गले से करीब 4.75 लाख रुपये की दो सोने की चेन झपटकर अज्ञात चोर फरार हो गए। यह वारदात शहर में बढ़ते स्नैचिंग गिरोह की सक्रियता को उजागर कर रही है।

पुलिस के अनुसार, नागाव गांव की रहने वाली 64 वर्षीय सुमनबाई अंबादास जुकर मंगलवार सुबह करीब 9:15 बजे सड़क पर पैदल जा रही थीं। तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार उनके पास आकर रुका। इससे पहले कि सुमनबाई कुछ समझ पातीं, लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनके गले से 44 ग्राम वजन की सोने की दो चेन खींच लीं। इन गहनों की कीमत 4,70,874 रुपये बताई जा रही है। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ कर भी नहीं पाए, और देखते ही देखते आरोपी बाइक दौड़ाकर फरार हो गया। सुमनबाई ने शोर मचाया, लेकिन तब तक स्नैचर आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही शांतीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।

भिवंडी में चैन स्नैचिंग की घटनाएं कोई नई नहीं हैं, लेकिन हाल के दिनों में इनकी संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। अपराधी मुख्य रूप से बुजुर्ग महिलाओं और अकेले चलने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से इन स्नैचिंग गैंग पर लगाम कसने और सड़कों पर गश्त बढ़ाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट