
दो नाबालिग बच्चियां कामतघर परिसर से लापता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 27, 2025
- 156 views
भिवंडी। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों के लापता होने की घटना सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। लापता बच्चियों में 15 वर्षीय नादिनी मारूती कोकुलवार और 17 वर्षीय सुहानी गोविंद मोर्या शामिल हैं, जो 30 जनवरी 2025 की रात को ब्रह्मानंद नगर, कामतघर से अचानक गायब हो गईं। उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारपोली पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति इन बच्चियों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करता है तो तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन या किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जांच को प्राथमिकता दी है और पुलिस टीम हर संभव सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द खोजने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
रिपोर्टर