भिवंडी में चादर गैग की दहशत , २० हजार रुपये का माल चोरी कर फरार

भिवंडी ।ठाणे पुलिस आयुक्तालय सीमांंतर्ग  आठ दिन पूर्व कल्याण व उल्हासनगर स्थित चादर गैंग ने दो मोबाईल दुकान पर धावा बोलकर लगभग ६९ लाख रुपये का माल चोरी करने की घटना अभी ताजी है कि सोमवार की मध्यरात्रि चादर गैंग ने कोनगांव  स्थित यश कलेक्शन नामक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान तोडकर  चोरी कर लगभग २० लाख रुपये के मोबाईल चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। उक्त घटना के कारण व्यापारी वर्ग में चादर गैंग की दहशत व्याप्त है। उक्त चोरी प्रकरण सीसीटीवी केमरा में कैद हो गई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी - कल्याण रोड पर अजित पेट्रोलपंप के बगल में यश कलेक्शन नामक यह इलेक्ट्रॉनिक दुकान है।जिसमें मध्यरात्रि के समय  ५ से ६ लोगों की टोली ने इस दुकान का लॉक व शटर तोडकर भीतर प्रवेश कर आयफोन ,सॅमसंग ,ओपो ,विवो आदि विविध कंपनी का लगभग २० लाख रुपये का मोबाईल चोरी कर फरार हो गए हैं।सुबह १० बजे के समय  इस दुकान के मालिक अमोल परदेशी दुकान खोलने के लिए आए तो उन्हे शटर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया।वह भीतर प्रवेश किए तो  सभी सामान अस्तव्यस्त पडा हुआ दिखाई दिया। जिससे दुकान में चोरी होने की जानकारी होने पर मालिक अमोल परदेशी ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया है। उक्त चोरी प्रकरण की विस्तृत जांच  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के मार्गदर्शन में शुरु है। भिवंडी में भी चादर गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है जो पुलिस के लिए दर्द सिर बना हुआ है।इस गैंग को पकडने के लिए पुलिस को विशेष व्यूह रचना करना होगा इस प्रकार का मत अपराध विषयक जानकारों द्वारा व्यक्त किया जा रहा है।अन्यथा भिवंडी वासियों को भी चादर गैंग द्वारा नुकसान उठाना पड सकता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट