
कपड़ा डाइंग मालिक द्वारा पानी चोरी के मामले पर ग्राम पंचायत द्वारा कारवाई ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 19, 2018
- 411 views
भिवंडी शहर से सटे तालुका के औद्योगिक ग्राम पंचायत शेलार में किसानों की शिकायत पर शेलार ग्राम पंचायत सरपंच ने कामवारी नदी से चोरी कर पानी प्रयोग किए जाने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पानी के कनेक्शन को खंडित कर दिया है, साथ ही खाड़ी के किनारे कपड़ा डाइंग मालिक द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ दिया गया। कपड़ा डाइंग मालिक के विरुद्ध की गई कार्रवाई से इस क्षेत्र में पानी चोरी करने वाले कपड़ा डाइंग, यार्न डाइंग तथा साइजिंग मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं किसानों ने शेलार ग्रामपंचायत सरपंच के द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
रिपोर्टर