कपड़ा डाइंग मालिक द्वारा ‌पानी चोरी के मामले पर ग्राम पंचायत द्वारा कारवाई ।             


भिवंडी शहर से सटे तालुका के औद्योगिक ग्राम पंचायत शेलार में किसानों की   शिकायत पर शेलार ग्राम पंचायत  सरपंच ने कामवारी नदी से चोरी कर पानी प्रयोग किए जाने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पानी के कनेक्शन को खंडित कर दिया है, साथ ही खाड़ी के किनारे कपड़ा डाइंग मालिक द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ दिया गया। कपड़ा डाइंग मालिक के विरुद्ध की गई कार्रवाई से इस क्षेत्र में पानी चोरी करने वाले कपड़ा डाइंग, यार्न डाइंग तथा साइजिंग मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं किसानों ने शेलार ग्रामपंचायत सरपंच के द्वारा की गई इस  कार्रवाई का स्वागत किया है।
  गौरतलब हो कि भिवंडी शहर से सटे औद्योगिक ग्राम पंचायत  शेलार में दर्जनों कपड़ा डाईग, यार्न डाईग तथा सायजिंग जैसे बड़े कारखाने संचालित हैं। जिसमें भारी मात्रा में पानी का प्रयोग होता है। जिसे पूरा करने के लिए कारखाना मालिक दिखावे के लिए टैंकरों से पानी मंगाते हैं, लेकिन कई कारखाना मालिक कामवारी नदी के किनारे होने का फायदा उठाकर चोरी से नदी का लाखों लीटर  पानी प्रतिदिन खींच कर अपने प्रयोग में लाते हैं। जिसके कारण स्थानीय किसानों को गर्मी में खेती तथा पशुओं के लिए पानी नहीं मिलता और उनकी खेती को बड़ा नुकसान होता है। इस बात को ध्यान में रखकर स्थानीय किसान मनमोहन भोइर, विनोद  भोइर, विजय जाधव, संदीप घरत आदि किसानो ने  शेलार ग्राम पंचायत सरपंच रविन्द्र गुंदोलकर  के पास इस तरह पानी चोरी होने की शिकायत की। किसानों की शिकायत पर ध्यान देकर सरपंच रविन्द्र गुंदोलकर ने  बुधवार को शेलार स्थित खेमीसाती प्रोसेस व डाईंग कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नदी से अवैध रूप  से पानी लेने वाली पाइप कनेक्शन को उखाड़ कर तोड़ दिया। इसी समय डाईंग कंपनी मालिक द्वारा नदी के किनारे किए गए अतिक्रमण को भी निकाल दिया गया है। इससे पहले किसानों ने तहसीलदार, प्रांत अधिकारी के पास बार-बार शिकायत कर इस तरह से की जा रही पानी चोरी करने के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन उद्योगपतियों के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस बार किसानों द्वारा की गई शिकायत पर वर्तमान सरपंच रविन्द्र गुंदोलकर ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय किसानों की शिकायत पर कार्रवाई की। जिससे किसानों ने सरपंच रविन्द्र गुंदोलकर का अभिनंदन किया है। अब स्थानीय नागरिकों ने सरपंच  से क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट