नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र में होली के दिन मारपीट की तीन घटनाएं दर्ज

भिवंडी।  होली का त्योहार जहां पूरे भिवंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया, वहीं नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट की तीन घटनाएं सामने आईं। ये घटनाएं गुरुवार मध्यरात्रि से लेकर शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर छोटी-छोटी बातों पर हुए विवाद के कारण हुईं, जिनमें पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। गुरुवार रात करीब 2:30 बजे, साठे नगर निवासी सूरज राजेंद्र कांबले धामणकर नाका क्षेत्र में खाना खाने जा रहा था। जब वह शाह अस्पताल के सामने पहुंचा, तभी आदित्य राजभोज, विशाल ढगे और योगेश शिंदे उर्फ सोन्या ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने फाइबर रॉड से सूरज के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। सूरज कांबले की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार रात 9 बजे, साईनगर कामतघर इलाके में 23 वर्षीय उज्जवल मुकेश झा अपने भाई आयुष के साथ घर में बैठा था। इसी दौरान अंकित मिश्रा, रामचंद्र, तरुण और एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बाहर बुलाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों में से एक ने लोहे के पंच (मुक्के में पहनने वाला हथियार) से उज्जवल के चेहरे, गर्दन और पेट पर वार किए और उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में नारपोली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे, जय राजू यादव नामक युवक नारपोली गांव के चौक से गुजर रहा था। इसी दौरान तेजस पाटिल, रितेश और बाला नामक तीन युवकों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जय ने उनसे बात नहीं की और आगे बढ़ गया। इस बात से नाराज होकर, तीनों ने नशे की हालत में उससे झगड़ा किया और उसके भाई राजा यादव के साथ धक्का-मुक्की की। आरोपियों में से एक ने धारदार हथियार से जय पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। जय यादव की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।तीनों मामलों की जांच नारपोली पुलिस कर रही है, और आगे की कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट