
मामूली विवाद के चलते दो सगे भाइयों पर तलवार से प्राणघातक हमला ; हमलावर फरार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2018
- 478 views
भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत तालुका के कवाड़ गांव में कार चालक युवकों ने दो स्कूली युवकों को मोटरसाइकिल से जाते समय उनको कार से धक्का देने के लिए डराया। इस बात की पूछताछ करने गए दोनो मोटरसाइकिल सवार युवकों की कार सवार युवकों ने पिटाई शुरु कर दी। इस झगड़े को छुड़ाने गए छात्र के बड़े भाई के भाई स्वप्निल दशरथ जाधव के शरीर पर धारदार तलवार से प्राणघातक हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस मारपीट में जख्मी दोनों भाइयों को उपचार के लिए भिवंडी के स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तालुका पुलिस इस झगड़े में एक दूसरे गुट के विरुद्ध मामला दर्ज कर फरार आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋतिक दशरथ जाधव 17 अपने मित्र पंकज पंढरीनाथ दुमाडा 17 के साथ मोटरसाइकिल से शाम के समय घर जा रहे थे । कवाड़ स्थित सखाराम मंदिर के पास वैगनआर कार में सवार लोगों ने मोटरसाइकिल चालकों को धक्का देने के लिए डराया। जब दोनों मोटरसाइकिल सवार इस बात की पूछताछ पंकज व रितिक ने कार में सवार युवकों से किया तब उन्होंने नाराज होकर सागर, रोहन, निकलेश नितिन आदि ने दोनों कॉलेज छात्रों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर ऋतिक के भाई स्वप्निल दशरथ जाधव 21 ने समझाने व झगड़ा छुड़ाने के लिए आया ।उसी समय आरोपी सतीश ने ऋतिक के भाई स्वप्निल जाधव पर धारदार तलवार से पीठ पर हमला कर दिया।इस मारपीट में जख्मी रितिका व स्वप्निल दोनों सगे भाइयों को स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस झगड़े में भिवंडी तालुका पुलिस ने दोनों गुटों पर मामला दर्ज कर लिया है, और तलवार से हमला करने वाले फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्टर