भिवंडी मनपा के ई-टेंडर में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग

भिवंडी।  भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका के ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सज्जाद बाबू शेख ने  पालिका आयुक्त और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर 2024-25 के ई-टेंडर को रद्द करने और दोबारा निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाने की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, पालिका की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए ई-टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन इस प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। आरोप है कि पालिका प्रशासन और कुछ ठेकेदारों की मिलीभगत से टेंडर की शर्तों में बदलाव किया गया, जिससे कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास हुआ।

शिकायतकर्ता ने पत्र में उल्लेख किया है कि महानगर पालिका के टेंडर प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन उन फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया गया। इससे संदेह बढ़ गया है कि पूरी प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने इन फुटेज को सार्वजनिक करने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ई-टेंडर प्रक्रिया को रद्द कर निष्पक्ष तरीके से दोबारा टेंडर जारी किया जाए। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। जिन अधिकारियों और ठेकेदारों पर गड़बड़ी के आरोप हैं, उनकी उच्चस्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले के सामने आने के बाद पालिका प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट