क्रिकेट खेल के दौरान मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल

भिवंडी। भिवंडी के मांगतपाड़ा क्रिकेट मैदान में क्रिकेट खेलते समय हुई कहासुनी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में 17 वर्षीय साहिल हेटरअली शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 18 मार्च 2024 की शाम करीब 5:30 बजे की है। पीड़ित युवक अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, तभी आरोपी अरविन्द, गज्जू और अन्य से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कुलदीप यादव और अन्य लोगों ने लकड़ी के डंडे, मुक्के से साहिल पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद अन्य आरोपियों ने भी साहिल के दोस्तों को पीटा और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। निजामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 117(2), 155(2), 352,3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, निजामपुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक लभडे इस मामले की जांच कर रहे है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट