
एक दिवसिय करियर मार्गदर्शन कैंप का किया गया आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 27, 2025
- 32 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- मॉडल करियर सेंटर सह जिला नियोजनालय द्वारा राजकिय पालिटेक्निक कॉलेज मोहनियां एवं सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ मे एक दिवसिय करियर मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप मे विशेष तौर पर पी.एम. इंटर्नशिप की जानकारी प्रदान करते हुए इस इंटर्नशिप की अहर्ता प्राप्त योग्य अभ्यर्थियो का पन्जीकरण भी किया गया। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत पंजीयन शुरू है, जिसमे आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी, जिन्होंने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया है, जो आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण हों अथवा बीएम, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा आदि डिग्री में उर्त्तीण हों, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन किया जा सकता है। योजना का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल में 500 कंपनियों में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। जिसके अर्न्तगत इंटर्न को व्यवसाय या संगठन के वास्तविक जीवन के वातावरण में कार्य करते हुए प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी, जिसमें कम से कम आधा समय वास्तविक कार्य अनुभव या नौकरी के वातावरण में व्यतीत करना होगा। इंटर्नशिप उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक) के बीच की होनी चाहिए, जो पूर्ण कालिक रोजगार या शिक्षा से जुड़े हुए नहीं हों। अभ्यर्थी को इंटर्नशिप के पूरे 12 महीनों की अवधि के लिए 5000 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी। आयोजित कैंप मे महाविद्यालय् के बच्चो को नियोजनालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की उपयोगिता के बारे मे भी जानकारी दी गई, साथ हि कौशक विकास हेतु सरकार द्वारा दिये जा रही सेवाओं जैसे केवाईपी, डोमेन स्किलिंग से सम्बन्धित जानकारी भी बच्चो को प्रदान की गई। नियोजनालय द्वारा प्रत्येक माह 2 नियोजन कैंप किया जाता है साथ हि एनसीएस पोर्टल पर आनलाइन जॉब कैंप एवं अन्य उपलब्ध जॉब्स की जानकारी दी गई , ताकि सुदूर क्षेत्र के अभ्यर्थी भी इसमे भाग ले सके ओर इसका लाभ उठा सके। कैंप मे श्रम विभाग से आये चंदन कुमार, श्रम अधिकक्ष (भभुआ) सोनू जयसवाल, जिला नियोजन पदाधिकारी, कृष्ण कुंदन (वाईपी, जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) के अलावा महाविद्यालय के पॉलिटेकनिक कॉलेज के प्रिंसिपल अजय चक्करवर्ती, पूजा सिंह, एवं एस. वी. पी कॉलेज के सुमित जी, महेश प्रसाद एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
रिपोर्टर