निजी अस्पताल में महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत के बाद बवाल

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ में निजी अस्पताल में महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत के बाद बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ की। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पथराव कर दिया।

इसमें 12 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। CO का सिर फूट गया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। फिलहाल, घटनास्थल पर तनाव है। भारी संख्या में फोर्स तैनात और ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।

परिजन शव को अस्पताल के सामने ही रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है।

परिजनों का कहना है- अस्पताल के 6 कर्मचारियों ने बेटी की रेप के बाद हत्या कर दी। जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट