संस्कार कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

तलेन । संस्कार कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तलेन के छात्रों ने शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत नरसिंहगढ़ व आसपास के धार्मिक, ऐतिहासिक व प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति, इतिहास और सांस्कृतिक धरोहरों की प्रत्यक्ष जानकारी उपलब्ध कराना था।भ्रमण की शुरुआत नरसिंहगढ़ से 20 किलोमीटर दूर सांका ग्राम के प्राचीन श्याम जी मंदिर से की गई, जहाँ छात्रों ने मंदिर के इतिहास, स्थापत्य कला एवं धार्मिक महत्व की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद दल ने वन प्राणी अभ्यारण नरसिंहगढ़ का दौरा किया, जहाँ विद्यार्थियों ने विभिन्न वन्य प्रजातियों, पक्षियों और प्राकृतिक पर्यावरण के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी ली। अभ्यारण्य में मौजूद विभिन्न प्रजातियों को देखकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए।भ्रमण का तीसरा पड़ाव था जल मंदिर, जहाँ छात्रों ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण, जल प्रबंधन और मंदिर की अनोखी संरचना को करीब से समझा। तत्पश्चात छात्र दल ने ऐतिहासिक नरसिंहगढ़ किले का निरीक्षण किया,भ्रमण का अंतिम पड़ाव रहा बड़ा महादेव मंदिर, जहाँ विद्यार्थियों ने धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को जाना और शांत वातावरण में आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट