मीडिया की जानकारी पर वन विभाग ने 67 सागौन की अवैध सिल्लियां जब्त की

सुठालिया में अवैध सागौन तस्करी का मामला फिर से गरमाया

सुठालिया, राजगढ़ । रविवार दोपहर मीडिया की खबर पर नगर के गढ़ी मोहल्ले से वन विभाग की टीम ने 67अवैध सागौन की सिल्लियां जब्त की।नगर के पत्रकार पवन सोधिया और राजू सोधिया ने गढ़ी मोहल्ले में एक सुने मकान से सागौन कि सिल्लियां पकड़ाई ,पत्रकारों ने मौके पर जाकर सागौन की सिल्लियों की फोटू और वीडियो ली और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह खबर वन विभाग तक पहुंची, तो वे हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर 67 सागौन की सिल्लियों को अपनी हिरासत में लिया।वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि गढ़ी मोहल्ले में एक सुने मकान में सागौन की सिल्लियां हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे सभी नगर की दुकानों की जांच करेंगे और जो दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की कार्रवाई सवालों के घेरे में

शनिवार दोपहर अवैध सागौन से भरी पिकप वाहन को पत्रकारों द्वारा थाने में जब्त करवाया था, ड्राइवर से पूछताछ कर सागौन कारोबारियो के यहां छापे डालने की जगह ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया।सूत्रों की मानें तो फर्नीचर कारोबारियों ने शनिवार रात नगर से सिल्लियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।


विभाग की नाकामी

1.तीन जिलों की सीमा इसलिए तस्करी,

2. लाइसेंस का झांसा  देकर आवेद तस्करी,

3. विभाग की दस्ती ना कामी,

4. विभाग की गंभीरता पर भी सवाल, कार्रवाई सिर्फ फॉर्मेलिटी,


इनका कहना है

सोशल मीडिया के द्वारा हमको जानकारी मिली थी हमने मौके पर पहुंचकर 67 छिल्ली जप्त कर आगे के कार्रवाई की जा रही 

रेंजर गौरव गुप्ता

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट