सर्वोदय पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक एवं बाल मेले का हुआ आयोजन

तलेन । शुक्रवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल  में   बाल मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित  कार्यक्रम के अध्यक्ष व नगर परिषद अध्यक्ष  नारायण सिंह यादव ने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार, अनुशासन और कौशल आधारित गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार मनोज शर्मा  ने  कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित  अनिल कुमार सोनी सहायक संचालक, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, इंदौर  ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित ऐसे कार्यक्रम बच्चों में कला, नेतृत्व एवं टीम भावना को मजबूत बनाते हैं।इसके साथ ही कार्यक्रम में पीएम श्री स्कूल तलेन के प्राचार्य अशोक पाटीदार एवं मंडल अध्यक्ष  विजय सिंह रूहेला ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका बिंझानी एवं  अविनाश कुमार सोनी ने मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक  लक्ष्मी नारायण यादव, राहुल कुशवाहा  तथा विद्यालय की छात्रा दीपा यादव के द्वारा किया गया एवं विभिन्न नृत्य, नाटक, गीत, योग प्रदर्शन और एंकरिंग ने उपस्थित दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई आकर्षक स्टॉल मुख्य आकर्षण रहीं।

वही इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री हेमराज जी यादव का सम्मान किया गया और विद्यालय के प्रति उनके सराहनीय योगदान को सराहा गया lकार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य  आर.एन. तिवारी  एवं विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट