
भिवंडी में धूमधाम से मनाई गई रमजान ईद हजारों लोगों ने अदा की सामूहिक नमाज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 31, 2025
- 242 views
भिवंडी। भिवंडी में रमजान ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर शहर भर की मस्जिदों में लाखों मुस्लिम भाइयों ने एकजुट होकर नमाज अदा की और अल्लाह से अमन-शांति की दुआ मांगी। रविवार सुबह 7 बजे से शहर के ईदगाह मैदान सहित 113 मस्जिदों में नमाज अदा करने की प्रक्रिया शुरू हुई। अंतिम सामूहिक नमाज सुबह 8:30 बजे कोटर गेट स्थित सुन्नी जामा मस्जिद में अदा की गई, जहां हजारों लोगों ने मिलकर अल्लाह की इबादत की। इस खास मौके पर पुलिस उपायुक्त मोहन दहीकर और सहायक पुलिस आयुक्त दीपक देशमुख ने मुस्लिम समाज के लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर ईद की शुभकामनाएं दीं। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।
रिपोर्टर