पति ने प्रेमिका और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी को किया प्रताड़ित

भिवंडी। भिवंडी के विठ्ठलनगर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस मामले में भोईवाडा पुलिस स्टेशन में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 41 वर्षीय रजिया मोहम्मद अफरोज शहीद अंसारी की शादी वर्ष 2000 में मोहम्मद अफरोज शहीद अंसारी से हुई थी। साल 2018 में उनके पति की सलमा खान नामक महिला से दोस्ती हो गई, जिसके बाद से वह अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगा।बताया जा रहा है कि 22 से 29 मार्च के बीच, पति ने अपनी बहन आलिया, भाभी बेगम खातून फिरोज अंसारी और प्रेमिका सलमा खान के साथ मिलकर पत्नी को गालियां दीं और उसकी पिटाई की। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट