
शहर में चोरी और सेंधमारी की वारदातें बढ़ीं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 31, 2025
- 162 views
भिवंडी। शहर में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। हाल ही में घटित एक मामले में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में सेंध लगाकर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित काल्हेर निवासी अविनाश हरिश्चंद्र पांचाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 74 कीमत के सोने-चांदी का आभूषण व नकदी चुरा लियट। घटना 28 मार्च दोपहर की बताई जा रही है, जब पीड़ित अपने कार्यों में व्यस्त थे। इस घटना की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस स्टेशन नारपोली में दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त और निगरानी में सुधार लाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।
रिपोर्टर