भिवंडी में ओला चालक ने चार वाहनों को मारी टक्कर

भिवंडी।  भिवंडी के अशोक नगर इलाके में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ओला कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए तीन कार और एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वाहनों को नुकसान पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओला चालक वंजारपट्टी नाका से अशोक नगर होते हुए कल्याण की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसका वाहन पर से नियंत्रण हट गया और उसने सामने खड़ी तीन कार और एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के चलते कुछ देर के लिए इलाके में यातायात जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारू की और ओला चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट