भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा दो स्थानों को 'कचरा मुक्त क्षेत्र' घोषित करने का निर्णय
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 01, 2025
- 264 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने शहर के दो प्रमुख क्षेत्रों को ‘कचरा मुक्त क्षेत्र’ (No Waste Zone) घोषित करने का निर्णय लिया है। यह पहल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के 100-दिनीय कार्ययोजना कार्यक्रम के अंतर्गत पालिका आयुक्त प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर के निर्देशानुसार शुरू की गई है।
इस योजना के तहत निम्नलिखित दो स्थानों को ‘कचरा मुक्त क्षेत्र’ घोषित किया जाएगा :::
1. स्व. धर्मवीर आनंद दिघे चौक से भिवंडी बस स्टैंड तक (मुख्य मार्ग)
2. ओसवाल वाड़ी गेट से नगर निगम स्कूल क्र. 42 तक (मुख्य मार्ग)
'कचरा मुक्त क्षेत्र’ योजना के तहत किए जाने वाले कार्य: :::
1) ट्विन लिटर बिन्स (डस्टबिन) की स्थापना.
2) चयनित क्षेत्र की दैनिक सफाई दो सत्रों में
3) स्वच्छ भारत अभियान के तहत दीवारों पर जागरूकता संदेश एवं चित्रकारी.
4) निर्धारित क्षेत्रों में ‘कचरा मुक्त क्षेत्र’ के संकेत बोर्ड लगाना
5)निर्माण एवं विद्युत विभाग के सहयोग से स्ट्रीट लाइटों की सुचारू व्यवस्था
महानगर पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर के मार्गदर्शन में इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए उपायुक्त शैलेश दोंदे, सहायक आयुक्त नितिन पाटिल एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरेष भंडारे विशेष प्रयास कर रहे हैं। अगले सात दिनों में यह कार्य पूरा कर दोनों स्थानों को आधिकारिक रूप से ‘कचरा मुक्त क्षेत्र’ घोषित किया जाएगा। इस पहल से शहर की स्वच्छता में सुधार होगा और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।


रिपोर्टर