जिला पदाधिकारी के आदेश पर मिड डे मील की जांच

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर - जिला पदाधिकारी कैमूर के आदेश के बाद जिले के विभिन्न विद्यालयों में मिड डे मील योजना की व्यापक जांच की गई। इस जांच का उद्देश्य बच्चों को प्रदान किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, पौष्टिकता और स्वच्छता सुनिश्चित करना था। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जांच की गई।जांच टीम ने विद्यालयों में मिड डे मील के मानकों, खाद्य सामग्री की ताजगी, भोजन तैयार करने की स्वच्छता, रसोई घर की स्थिति और वितरण प्रक्रिया की गहन समीक्षा की। जांच के दौरान पाया गया कि अधिकांश विद्यालय योजना के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर सुधार की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कैमूर जिला प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और योजना की नियमित निगरानी जारी रखेगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट