ननिहाल आई मासूम पर आवारा कुत्ते का जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

भिवंडी।  भिवंडी के आजमी नगर स्थित समरूबाग खालिक चाल में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। अपने ननिहाल आई पांच वर्षीय हनी मुस्तकीम अंसारी पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।गुरुवार की शाम हनी अंसारी गली में खेलते-खेलते अचानक एक आवारा कुत्ते से टकरा गई। कुत्ते ने तुरंत मासूम पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला। गली में मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

शहर के दरगाह दीवान शाह परिसर, समरूबाग, रोशन बाग, नालापार, आजमी नगर समेत कई स्लम इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इन क्षेत्रों में मुर्गी, मटन, गोश्त और होटल व्यवसाय अधिक होने के कारण कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका की स्ट्रीट लाइटें बंद रहने के कारण यह घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इलाके में घना अंधेरा रहता है, जिससे आवारा कुत्ते खुलेआम घूमते हैं और लोगों पर हमला करते हैं।

पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने बताया कि पालिका के विद्युत विभाग को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन प्रशासक राज में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतों को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है, जिससे आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। घटना के अगले दिन नगरपालिका का डॉग स्क्वायड टीम इलाके में पहुंचा, लेकिन बिना कोई कुत्ता पकड़े बैरंग लौट गई। स्थानीय लोगों में पालिका प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर भारी रोष है। इलाके में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या और प्रशासन की निष्क्रियता से लोग भयभीत हैं। पूर्व नगरसेवक अंसारी  ने मांग की है कि पालिका जल्द से जल्द डॉग स्क्वायड को सक्रिय करे, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराए और आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट