रामजियावन मेमोरियल आईटीआई में 58 छात्रों का हुआ कैंपस इंटरव्यू, गुजरात की कंपनी ने की हायरिंग

बरसठी, जौनपुर: सरजू नगर, कटवार बाजार स्थित रामजियावन मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को गुजरात से आई कृष्णा मारुति कंपनी ने कैंपस चयन प्रक्रिया के तहत 58 छात्रों का इंटरव्यू लिया।

कंपनी के एचआर मैनेजर परमेश्वर सिंह भाटी ने जानकारी दी कि कृष्णा मारुति कंपनी, मारुति सुजुकी की वेंडर कंपनी है, जो साइड डोर और चेसिस जैसे बॉडी पार्ट्स का निर्माण करती है। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई, नॉन-आईटीआई, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएट छात्रों की हायरिंग करती है। उन्होंने बताया कि 8 घंटे की शिफ्ट के लिए कंपनी ₹14,500 मासिक वेतन और ₹2,700 अटेंडेंस बोनस प्रदान करती है। इंटरव्यू का परिणाम कॉलेज के ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। भाटी ने संस्थान के वातावरण की सराहना करते हुए कहा, "यहां का माहौल बहुत ही सुखद और प्रेरणादायक है। ग्रामीण क्षेत्र में इतने अच्छे संस्थान और छात्रों को देखकर बहुत अच्छा लगा।"संस्थान के संस्थापक व सिविल इंजीनियर जय प्रकाश यादव ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। "अब कंपनियां खुद यहां आकर हायरिंग करेंगी, जो यहां के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है," उन्होंने कहा।कॉलेज के प्रबंधक विजय प्रकाश यादव ने कंपनी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया और इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय चंद मौर्य, राजेश यादव, प्रधान योगेश यादव, राजमनी पाल, अनुज पाल, उज्जवल पाण्डेय, अनुराग सिंह, शुभम, सुबाष चंद यादव, दिलीप, सुदनाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद, रीता, नरेन्द्र बहादुर यादव समेत कई गणमान्य मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट