भिवंडी में अतिक्रमण विरोधी मुहिम तेज ; मंडई से आनंद दिघे चौक तक हटाया गया अतिक्रमण संरक्षण के आरोप भी उभरे

भिवंडी।  भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है। मंगलवार को प्रभाग समिति क्रमांक 5 के अंतर्गत मंडई से आनंद दिघे चौक तक फुटपाथ और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया गया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त बालाराम जाधव और बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने किया। इस दौरान मनपा कर्मचारी, पुलिस बल और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध रूप से लगाए गए ठेले, टपरियां, शेड और दुकानों के सामने बने अवैध निर्माणों को हटाया गया। कार्रवाई शहर विकास विभाग प्रमुख अरविन्द घुगरें की निगरानी में की गई, जिसमें बड़ी संख्या में मनपा व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

महानगरपालिका आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त ने शहर के सभी पांचों प्रभागों को निर्देशित किया है कि नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जाए ताकि नागरिकों को साफ-सुथरा और सुचारु आवागमन वाला शहर मिल सके।

    हालांकि, सूत्रों के अनुसार तीनबत्ती क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर बीच में हाथ गाड़ियाँ खड़ी की जाती हैं और आरोप है कि कुछ मनपा अधिकारी इन गाड़ियों से हर महीने करीब 35 हजार रुपये 'हफ्ता' वसूलते हैं। सूत्रों ने दावा किया कि कार्रवाई से पहले ही गाड़ी मालिकों को इसकी सूचना मिल जाती है, जिससे वे समय रहते गाड़ियाँ हटा लेते हैं।इतना ही नहीं, रमज़ान माह के दौरान मनपा के अतिक्रमण विभाग के एक अधिकारी पर एकमुश्त 60 हजार रुपये लेकर इन हाथ गाड़ी संचालकों को खुली छूट देने का आरोप भी सामने आया है। स्थानीय नागरिकों ने एक ओर जहां हालिया कार्रवाई का स्वागत किया है, वहीं मांग की है कि ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और अतिक्रमण विरोधी मुहिम को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जाए ताकि सड़कों पर आवागमन सुरक्षित और सुगम बन सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट