भिवंडी में बढ़ती नाबालिगों की गुमशुदगी तीन दिन में चार अपहरण, नागरिकों में चिंता का माहौल

भिवंडी।  भिवंडी शहर और इसके आसपास के इलाकों में नाबालिग बच्चों के अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते तीन दिनों में तीन लड़कियों और एक लड़के के अपहरण के मामले सामने आए है,जिससे शहरवासियों में दहशत और चिंता का माहौल गहराता जा रहा है। शांतिनगर वंजारपट्टी नाका क्षेत्र की 17 वर्षीय रिफा मुसा खान रविवार शाम साढ़े सात बजे आईस्क्रीम लेने घर से नीचे गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद उसकी मां समाबानो मुसा खान ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।कोनगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी निशा मुकेश पांडे को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया। पीड़िता की मां शकुंतला मुकेश पांडे ने कोनगांव पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरफ गल्ली काप कनेरी निवासी 15 वर्षीय सामया मोहम्मद शफिक खान मंगलवार सुबह बिना किसी को बताए घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। इसी दिन शांतिनगर के रहमतपुर इलाके से 16 वर्षीय युवक रेहान वकील अहमद अंसारी के लापता होने की खबर भी सामने आई। रेहान की मां अनिसा बानो वकील अहमद अंसारी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने न केवल पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है, बल्कि आम जनता भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि गुमशुदा बच्चों को जल्द से जल्द खोजकर सुरक्षित वापस लाया जाए और इस तरह की घटनाओं पर कड़ा नियंत्रण लगाया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट