माँ बाप की आँखे नम, भिवंडी में दो बेटियां लौट नही पायी घर !

कानून व्यवस्था की खुली चुनौती, महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं

दो नाबालिग लडकियां और बेपत्ता

भिवंडी। भिवंडी शहर में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के अपहरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाओं में शांतिनगर और भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में दो अलग-अलग अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दोनों लडकियां नाबालिग है और आरोपी अज्ञात है।

पहला मामला शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है, जहां 34 वर्षीय महिला शबाना इसरार पठाण ने शिकायत दर्ज कराया है कि उनकी नाबालिग लड़की समरीन इसरार पठान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर घर से ले गया है। घटना 15 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 10:30 बजे की है। लडकी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शांतिनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 137(2)  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा मामला भोईवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की सना उर्फ सिंध्या मुकीम चौधरी का अपहरण कर लिया गया। यह घटना  14 अप्रैल को शाम लगभग 6:00 बजे की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। इन दोनों मामलों में आरोपी अभी तक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। नागरिकों ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट