घर का समान फेंका, जान से मारने की धमकी

महिला ने पति और ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप

भिवंडी। शहर के मानसरोवर क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है। एक महिला ने अपने पति और अन्य परिजनों पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी और घरेलू सामान फेंकने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिर्यादी महिला चंदा भारत सोलंकी (43), जो सरकारी नौकरी करती हैं, ने शिकायत में बताया कि उनके पति भारत गोविन्द सोलंकी और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य—नानजी गोविन्द सोलंकी, सुनीता सोलंकी, रवी सोलंकी,संजय सोलंकी, कविता सोलंकी और प्रदीप सोलंकी ने एक साजिश के तहत शारीरिक व मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया।महिला का आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उनके नाम पर 10 लाख रुपये का लोन निकाला जिसका हफ्ता वह भरती है। इतना ही नहीं, उनके घर में रखा कीमती सामान जबरन फेंक दिया गया और कुछ बेंच दिया गया। यह सब तब हुआ जब वह कुछ समय के लिए अपने मायके गई हुई थीं। शिकायत में बताया गया कि यह घटनाएं 30 जून 2002 से लेकर 15 अप्रैल 2025 के बीच की है। शहर पुलिस ने सोंलकी परिवार के 8. लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा‌ 85,86,115(2),352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी प्रदीप सोलंकी फिलहाल फरार बताया गया है.पुलिस ने फिर्यादी महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महाले कर रहे है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट