इंदिरा गांधी अस्पताल में महिला से की गई अभद्रता

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज

भिवंडी। शहर के एकमेव सरकारी इंदिरा गांधी अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के साथ धक्का‑मुक्की और आपत्तिजनक व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। शांतिनगर पुलिस ने 16 अप्रैल को गुनाह रजि.क्रमांक 439/2025 के बी.एन.एस. 2023 की धारा 79 के दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिर्यादी सारिका नितीन खांबकर (39), जो टिटवाला कल्याण की निवासी है, अस्पताल अपने रिश्तेदार की डिलीवरी कराने पहुंची थीं। आरोप है कि आरोपित ने महिला को डिलीवरी वार्ड में पुरुष परिजनों के जाने से रोका और उसके चप्पल बाहर निकालने के लिए कहा। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे हाथ से धक्का दिया, गालियाँ दीं और अश्लील इशारे किए। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में खांबकर ने बताया कि अस्पताल के द्वार पर ही आरोपी ने उनका रास्ता रोका और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस घटना से मानसिक रूप से आहत महिला ने अपनी तहरीर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है; उसका कोई ठिकाना भी सामने नहीं आया। इस घटना की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट