ट्रांसफॉर्मर लेकर आया 50 टन का कंटेनर सड़क में फंसा, तीन घंटे तक लगा जाम

भिवंडी। भिवंडी-कल्याण मार्ग पर शनिवार को ट्रैफिक जाम की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक भारी-भरकम कंटेनर सड़क के मोड़ पर फंस गया। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) के लिए छत्रपती संभाजीनगर से एक 50 टन का ट्रांसफॉर्मर लेकर आया यह कंटेनर, भिवंडी के फुंडोले नगर स्थित पॉवर स्टेशन की ओर मुड़ते समय रास्ते में अटक गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर को जब पॉवर स्टेशन की दिशा में मोड़ा जा रहा था, तभी वहां के ढलान और सकरे रास्ते के चलते वह सड़क में फंस गया। इसके चलते भिवंडी-कल्याण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को एकतरफा करके किसी तरह से आंशिक रूप से चालू रखा। इसी बीच, प्रशासन की ओर से बुलाए गए भारी क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाने का प्रयास शुरू हुआ। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कंटेनर को सड़क से हटाकर किनारे किया गया, तब जाकर यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी। स्थानीय लोगों और यात्रियों को इस दौरान भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस और महावितरण के अधिकारी घटनास्थल पर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट