
भिवंडी में बढ़ता खतरा: नाबालिग बच्चों के अपहरण का हब बनता शहर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 24, 2025
- 113 views
ताज़ा मामले में किशोर को बहला-फुसलाकर किया अगवा
भिवंडी। नाबालिग बच्चों के अपहरण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे यह शहर अपराधियों के लिए एक सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है। ताज़ा मामला शांतिनगर पुलिस स्टेशन की हद में सामने आया, जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा करने की चौंकाने वाली घटना ने लोगों को दहला दिया। शिकायतकर्ता अब्दुल्ला मुजम्मिल हक अंसारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उनका बेटा 22 अप्रैल को सुबह करीब 7:15 बजे अपने घर से बाहर निकला और वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि अज्ञात आरोपी ने नाबालिग को बहलाकर फँसाया और अगवा कर लिया। शांतिनगर पुलिस ने अपहरण की पुष्टि के बाद भा.न्या.सं की धारा 136(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। भिवंडी में अपहरण की घटना लगातार सामने आ रहे हैं। इससे पहले भी नारपोली, निजामपुरा, शहर पुलिस, भोईवाडा और कोंनगांव क्षेत्र में इसी तरह के कई मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें बच्चों को बहलाकर ले जाया गया। जिसमें सबसे ज्यादा नाबालिग लडकियों का समावेश है।
रिपोर्टर