भिवंडी का छात्र बना UPSC अधिकारी

सय्यद मोहम्मद आरिफ मोइन के सम्मान में रियाज़ आज़मी ने किया भव्य समारोह


भिवंडी। शहर के इतिहास में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सय्यद मोहम्मद आरिफ मोइन ने भिवंडी का नाम राष्ट्रीय पटल पर गर्व से ऊँचा कर दिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उद्योगपति और समाजसेवी रियाज़ आज़मी ने उनके सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आरिफ मोइन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उन्हें युवाओं का आदर्श बताया गया। इस अवसर पर रियाज़ आज़मी ने कहा, “आरिफ ने दिखा दिया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। भिवंडी के युवाओं को अब बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरणा मिल चुकी है।” समारोह में सैकड़ों छात्र, अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में आरिफ की सफलता को भिवंडी की उपलब्धि बताया। रियाज आजमी ने कहा कल कि यह केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि भिवंडी के युवाओं के लिए एक नई शुरुआत का संकेत था—एक ऐसा रास्ता जहाँ मेहनत और संकल्प से देश सेवा की राह तय की जा सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट