
कार ने 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत:
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 26, 2025
- 73 views
गोरखपुर : गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने एक परिवार के 7 लोगों को कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार खाना खाने के बाद रात 10:30 बजे घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी 100 की स्पीड में अचानक कार आई और पूरे परिवार को रौंद दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग रहे थे। लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
हादसा शुक्रवार देर रात गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में हुआ। कार सवार युवक बारात में जा रहे थे। कार में शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस का मानना है कि नशे और तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है।"
रिपोर्टर