भिवंडी में जलापूर्ति पर असर,2 से 3 तक रहेगा शटडाउन

फ्लो मीटर इस्टाॅलेशन के चलते शटडाउन

भिवंडी। भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों को सूचित किया है कि शुक्रवार, 2 मई 2025 को सुबह 9 बजे से लेकर शनिवार, 3 मई 2025 की सुबह 9 बजे तक कुल 24 घंटे के लिए शहर की जल आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाउन ठाणे स्थित स्टेम वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्रा. लि. द्वारा दैनंदिन रखरखाव और चेने क्षेत्र में फ्लो मीटर लगाए जाने के कार्य के कारण लिया जा रहा है। मनपा प्रशासन के अनुसार, इस दौरान भिवंडी शहर को मिलने वाला स्टेम कंपनी का जलप्रवाह पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके साथ ही शटडाउन के अगले दिन यानी शनिवार को भी कम दबाव और सीमित मात्रा में ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। महानगरपालिका ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए पानी का संचय करें और सहयोग बनाए रखें। मनपा प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कार्य शहर की जल व्यवस्था को और अधिक सटीक व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट