भिवंडी से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई किशोरी

परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक 17 वर्षीय किशोरी के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से परिजन बेहद चिंतित हैं और उन्होंने अपहरण की आशंका जताई है। भिवंडी शहर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 28 अप्रैल 2025 की सुबह लगभग 6 बजे की है जब गायत्रीनगर, पद्मानगर स्थित दर्शन होटल के पास रहने वाली किशोरी अचानक घर से गायब हो गई। लड़की की मां शीला रामदयाल यादव ने पुलिस को बताया कि बेटी बिना किसी को कुछ बताए चुपचाप घर से चली गई और देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी। परिजनों और रिश्तेदारों ने आसपास के इलाकों में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। लड़की के नाबालिग होने और उसके अचानक गायब हो जाने को देखते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।भिवंडी शहर पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और टीमों को विभिन्न संभावित स्थानों पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि वे किशोरी को जल्द ही खोज निकालेंगे और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट