भिवंडी में नकली नोटों के साथ मालेगांव का युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार

पुलिस को बड़े रैकेट की आशंका

भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर स्थित शांतिनगर क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से 54,630 रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोट बरामद हुए हैं।

शांतिनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक नकली नोटों के साथ भारत कंपाउंड, सबका होटल के पास गैबीनगर जाने वाले रास्ते पर मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर 28 अप्रैल 2025 की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि शाहिद शेख नामक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान शाहिद अकतर अब्दुल हफिस अंसारी (44) के रूप में हुई है और फरार आरोपी का नाम शाहिद शेख है। दोनों आरोपी नाशिक जिले के मालेगांव के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वे नकली नोट तैयार कर उन्हें भिवंडी के स्थानीय बाजार में चलाने की फिराक में थे।

शांतिनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 180 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों का संबंध किसी बड़े नकली नोट गिरोह से हो सकता है, जिसकी दिशा में जांच शुरू कर दी गई है।मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे के नेतृत्व में गहनता से की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नकली नोटों की छपाई कहाँ हो रही थी और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं सक्रिय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट