पुरानी रंजिश में युवक पर पत्थर से हमला आरोपी फरार

भिवंडी।  शहर के नागांव रोड स्थित सागर प्लाजा होटल के सामने कल रात एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते पत्थर से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि अतीकुर रहमान अब्दुल हफिज शेख नामक 27 वर्षीय युवक, जो पेशे से गाड़ी चालक है, अपने भाई इब्राहीम शेख के साथ खड़ा था, तभी आतिक और यासीर नामक एक व्यक्ति ने पुराने झगड़े को लेकर उससे बहस शुरू कर दी।बहस जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और आरोपी ने आतीफ  के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।शिकायतकर्ता अतीकुर रहमान ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 118,3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी आतिफ औत यासीर की तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट