लापरवाही से कंटेनर चलाने पर कार को टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त चालक के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी क्षेत्र में पिंपलास रेलवे ब्रिज के पास एक कंटेनर की लापरवाही से चलाए जाने के कारण एक कार को टक्कर लग गई, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। इस घटना को लेकर कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता चंद्रजीत यादव ने बताया कि 5 मई 2025 को सुबह करीब 4:30 बजे वे अपनी कार से मुंबई-नाशिक हाईवे पर स्थित पिंपलास रेलवे ब्रिज के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान कंटेनर क्रमांक MH 46 AF 8719 के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार को गंभीर नुकसान हुआ है। घटना के तुरंत बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर कोनगांव पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक मोहम्मद अमिनुल हक नुरूल इस्लाम शेख, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए), 324 तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कोनगांव पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद वाहन चालकों और यात्रियों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट