
अधूरी ड्रेनेज लाइन बनी लोगों की मुसीबत। नागरिकों ने मनपा से की स्थायी समाधान की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 16, 2025
- 137 views
भिवंडी। शहर के रोशन बाग फैजान कंपाउंड, तीन बत्ती चौक, चूड़ी मोहल्ला, मुर्गी मोहल्ला आदि तमाम इलाकों के नागरिक इन दिनों भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। मानसून सिर पर है और अधूरी छोड़ी गई ड्रेनेज लाइन और टूटी-फूटी सड़कें इसकी मुख्य वजह है। स्थानीय निवासी मोहम्मद वसीम मोहम्मद हसन खान और मोहिबुल्ला रव्वाब खान ने इस बाबत मनपा प्रशासन को एक लिखित निवेदन सौंपा है, जिसमें जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की गई है। निवेदन में बताया गया है कि भिवंडी मनपा की प्रभाग समिति क्र. 4 अंतर्गत सार्वजनिक रास्ते पर ड्रेनेज लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया गया। ड्रेनेज लाइन तो डाल दी गई, लेकिन उस पर मिट्टी भराव या सीमेंट लेवलिंग का काम नहीं किया गया। इस कारण सड़क पूरी तरह से असुरक्षित बन चुकी है। आए दिन लोग गिर रहे हैं, वाहन फंस रहे हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इसी तरह शहर के तमाम इलाकों में यही दुर्दशा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता स्कूल, मदरसे और मस्जिद जाने वाले सैकड़ों नागरिकों के लिए एकमात्र मार्ग है। ऐसे में इस रास्ते की दुर्दशा से छात्रों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गटर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध और बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस रास्ते पर अधूरी ड्रेनेज लाइन का कार्य तुरंत पूर्ण किया जाए और सड़क को सीमेंट-कांक्रीट से समतल कर सुरक्षित बनाया जाए। साथ ही, भविष्य में किसी भी निर्माण कार्य को पूर्ण किए बिना अधूरा न छोड़ा जाए ताकि आम जनता को असुविधा न हो। स्थानीयों ने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो मानसून में यह काल साबित हो सकता है।
रिपोर्टर