
मैसेज करने के बहाने मोबाइल लेकर फरार
- Hindi Samaachar
- Dec 24, 2018
- 446 views
कल्याण ।। डोम्बिवली पूर्व के गोग्रासवाड़ी ओम नीलकंठ दर्शन सोसाइटी का रहने वाला छात्र दिग्विजय सिंह 10 बजे के लगभग तिलक नगर पोस्ट ऑफिस के पास से घर जा रहा था इसी बीच एक व्यक्ति ने उसे आवाज दी कि उसे अपने एक मित्र को मैसेज करना है ऐसा कहकर दिग्विजय का मोबाइल ले लिया और पोस्ट ऑफिस के पहले माले पर ले गया कुछ समय बाद वापस आकर बोला कि उसका मित्र कपड़े बदल रहा है और पोस्ट ऑफिस से नीचे की तरफ चला गया। काफी समय तक जब वह वापस नही आया तो दिग्विजय को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने डोम्बिवली पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्टर