खेल के दौरान छाती में उठे दर्द ने ली खिलाड़ी की जान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 25, 2018
- 584 views
संवाददाता रामसमुझ यादव
मुंबई ।। 23डिसेंबर 2018 (रविवार) को भांडुप मे आमदार चषक 2018 टेनिस क्रिकेट का आयोजन किया गया था जिसमे अचानक छाती में दर्द होने के कारण एक खिलाड़ी की मौत हो गयी ।
बता दे कि भांडुप पश्चिम के गांवदेवी मैदान मे टेनिस क्रिकेट का खेल शुरू हुआ। वहाँ पर बहुत सारी टीम एकत्रित हुई थी। क्रिकेट मैच चल हि रहा था कि वैभव नामक खिलाड़ी को अचानक हल्का सा छाती मे दर्द शुरू हो गया। तभी सभी खिलाड़ियों ने वैभव को मैदान से बाहर आराम करने के लिए भेज दिया फिर वैभव ने पानी पिया और आराम करने लगा थोड़ी देर के बाद उसकी छाती का दर्द बढ गया उसे तुरंत भांडुप पोलीस चौकी के सामने भावसर हास्पिटल मे ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर ने उसे मुत्यु घोषित कर दिया डाक्टर ने मृत्यु का कारण माईनर हार्ट अटैक बताया। इस प्रकार एक होनहार खिलाड़ी कु.वैभव केसकर स्वर्गवास हो गया। खबर सुनते ही भांडुप मे शोक लहर फैल गई।
रिपोर्टर