
जंगली सूअर ने किशोर पर किया हमला, तबीयत नाजुक
- Hindi Samaachar
- Dec 25, 2018
- 323 views
जौनपुर ।सरपतहाँ थाना क्षेत्र के बसौली गांव में एक चौका देने वाला खबर सामने आया है जिसको सुनने के बाद लोगों के अंदर डर छा जाता है ।मामला 17 दिसंबर 2018 दिन सोमवार समय करीब 3:00 बजे शाम की है ।यह घटना इतना भयानक हैकि स्थानीय लोग डर के कारण अपने घर से बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहे। बसौली देवीधाम के सामने पीपल के पेड़ के बगल अरहर के खेत में घात लगाए बैठा एक जंगली सूअर ने किशोर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।किशोर घर से समय करीब 3:00 बजे शौच के लिए निकला था कि जंगली सूअर ने किशोर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया स्थानीय लोगों ने लाठी, डंडे, बल्लम लेकर किशोर की सूअर से जान बचाई बसौली ग्राम निवासी शमीम पुत्र हैदर अली उम्र 17 वर्ष शौच के लिए घर से मंदिर की तरफ जा रहा था कि रास्ते में पीपल पेड़ के नीचे पहुंचते ही उस जंगली सूअर ने शमीम के ऊपर हमला कर दिया। सूअर ने पहला प्रहार शमीम के गर्दन पर किया जिससे शमीम के श्वास नली फट गई ।उसके बाद सूअर समीम के शरीर पर काफी चोटें पहुंचाई ।जिससे उसका तबीयत नाजुक हो गया ।परिजनों ने शमीम को तुरंत जौनपुर में स्थित मां तारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया परंतु वहां के डॉक्टरों ने उसकी तबीयत नाजुक होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली सूअर का आतंक कई महीनों से था। क्षेत्र के करतार ग्राम निवासी बंटी सिंह ने जंगली सूअर को मार गिराया। बताया जाता है कि सूअर का वजन लगभग 130 किलोग्राम था।
रिपोर्टर