
भिवंडी महानगरपालिका के स्कूलों में साक्षरता दिंडी का भव्य आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 08, 2025
- 163 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका द्वारा संचालित प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में "नवभारत साक्षरता अभियान" के अंतर्गत साक्षरता दिंडी का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया।इस अनोखी दिंडी में छात्रों ने रुक्मिणी माता का रूप धारण किया और वारकऱ्यां की पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर साक्षरता का संदेश समाज तक पहुँचाया। इस दिंडी के माध्यम से नवभारत साक्षरता अभियान का प्रचार-प्रसार करते हुए विविध नारे, फलक, पोवाड़े और भजनों के जरिए छात्रों ने साक्षरता के महत्व को उजागर किया। इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर, सहायक आयुक्त अजीत महाडिक एवं प्रशासन अधिकारी श्री सौदागर शिखरे ने बधाई दी और उपक्रम की सराहना की।
रिपोर्टर