13 वर्षीय नाबालिग युवक का अपहरण

भिवंडी। भिवंडी के गायत्री नगर इलाके से एक 13 वर्षीय युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों ने शांतिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता युवक का नाम समीर नसीम अंसारी है। वह 7 जुलाई की दोपहर करीब 4 बजे अपने घर से आजी से मिलने के लिए बोलकर निकला था। किन्तु वह देर रात तक भी वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना के बाद शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक की तलाश के लिए आसपास के इलाकों और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। सहायक पुलिस निरीक्षक आर. एल. शेले इस मामले की जांच कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट