तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

भिवंडी। नाशिक-मुंबई राष्ट्रीय महामार्ग पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दानियाल शाबान खान के रूप में हुई है, जो शिवाजी नगर, गोवंडी (मुंबई) के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार, 8 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ से पौने 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। जब दानियाल अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी हाइवे दिवा गांव, कपिल पाटिल के बंगले के समीप मुंबई नासिक महामार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक MH-46,AR-3454 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दानियाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक टक्कर के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नारपोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भा.न्या.संहिता की धारा 106 (1),281 और मोटर वाहन अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस उप निरीक्षक महेश कुमार महादावाड इस घटना की जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट