
हफ्ता वसूली करते रंगेहाथ पकड़ा गया RTI कार्यकर्ता, 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 23, 2025
- 76 views
कल्याण : खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर होटल संचालकों को डराकर हफ्ता वसूलने वाला नितिन शांताराम घोले (उम्र 49) आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गया। ठाणे हफ्ता विरोधी दस्ते ने उसे रंगेहाथ 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन घोले कल्याण पश्चिम के टावरीपाड़ा इलाके की शंकेश्वर प्रेसिडेंट बिल्डिंग का निवासी है और खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर लंबे समय से होटल संचालकों और व्यवसायियों को धमकाकर वसूली कर रहा था। उसने हाल ही में कल्याण के एक होटल संचालक से 50 हजार रुपये की मांग की थी। जब होटल संचालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो नितिन ने उसे झूठे आरटीआई मामलों और अन्य शिकायतों में फंसाने की धमकी दी।
नितिन की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित होटल संचालक ने ठाणे हफ्ता विरोधी पथक से संपर्क किया। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) पंजाबराव उगले, पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त विनय घोरपडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश साल्वी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
हफ्ता विरोधी पथक की टीम जिसमें सहायक पुलिस निरीक्षक कृष्णा गोर, पुलिस हवलदार कानडे और शिंदे शामिल थे – ने कल्याण पश्चिम स्थित संतोष होटल के पास जाल बिछाया। जैसे ही नितिन तय समय पर मौके पर पहुंचा और होटल संचालक से 50 हजार रुपये लिए, पहले से तैनात पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि नितिन ने अब तक कितने लोगों को इसी तरह धमकाकर हफ्ता वसूली की है और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। जांच अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अगर किसी और व्यापारी या होटल संचालक को भी नितिन घोले ने धमकाया है या पैसे वसूलने की कोशिश की है, तो वे आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।
रिपोर्टर