भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस‌ पार्टी असंगठित कामगार विभाग कार्यकारिणी की घोषणा

 नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ती पत्र । अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेस असंगठित कामगार विभाग रावसाहब दारकुंडे ने दिया सहयोग का आश्वासन भि

वंडी । आज बागे फिरदोश स्थित सनोबर हाल में गयासुद्दीन अंसारी अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रे पार्टी असंगठित कामगार विभाग भिवंडी शहर जिल्हा द्वारा‌ कार्यकारिणी कि घोषणा कर दी गई , इस अवसर पर नव नियुक्त पदाधिकारियों का नियुक्ती पत्र प्रमुख मेहमान व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश असंगठित ‌कामगार विभाग अध्यक्ष रावसाहब दारकुंडे के हाथों दिया गया । भिवंडी शहर में बहुत बडी संख्या असंगठित ‌कामगारों की है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पावरलूम‌,मोती बनाने के कारखाने व अन्य स्थानों पर काम करके जिविकोपार्जन करते हैं । जिनके समक्ष अनेक संकट और ‌परिशानियां आती रहती हैं , इन कामगारों का संगठन न होने के कारण इन गरीब मजदुरों को अपने हक और न्याय की लडाई के‌ लिए उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पाता जो चिंता का कारण बना हुआ था इस बात को लेकर भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष मो‌ खालिद गुड्डु ने ग्यासुद्दीन अंसारी की पक्ष के प्रति की गई सेवाओं , को ध्यान में रख कर असंगठित कामगार विभाग के अध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया जिसको प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दारकुंडे ने मंजुरी देकर भिवंडी शहर जिल्हा अध्यक्ष का नियुक्ती पत्र दे कर सम्मानीत किया । इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष दारकुंडे ने कहा की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए नर्म रवैया तथा सूझबूझ रखने वाले पढे लिखे व्यक्ती की आवश्यकता होती है जो कर्मठ और पक्ष के प्रतिनिष्ठा वान हो यह सारी खुबी ग्यासुद्दीन अंसारी में भरी पडी है ,बस देखना यह है की ‌असंगठित कामगार‌ विभाग को आगे बढाने के लिए ग्यासुद्दीन अंसारी की रुप रेखा क्या होगी । अध्यक्ष पद मिलने के एक पखवाडे के अंदर भिवंडी असंगठित कामगार विभाग की कार्यकारिणी की घोषणा करके ग्यासुद्दीन अंसारी ने अध्यक्ष पद के अपने चुनाव को सही साबित कर दिखाया । शाम ०३-००बजे से शाम ६-०० बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में दस उपाध्यक्ष ,एक महासचिव ,दस सचिव ,भिवंडी पश्चिम विधान सभा अध्यक्ष व छ:सदस्यों समेत कुल २६ कार्यकर्ताओं को पक्ष की जिम्मेदारी की घोषणा की ग ई, जब की भिवंडी पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष खुर्रम अंसारी ने ११ सदस्यों पर आधारित अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा करके प्रदेश अध्यक्ष राव साहब दारकुंडे साहब के हाथों नियुक्ति पत्र व पुष्पगुच्छ दिया गया । प्रदेश अध्यक्ष दारकुंडे साहब नें उपस्थित पदाधिकारीयों को आश्वासन दिया की असंगठित कामगार की किसी भी समस्या हक न्याय के लिए हमारा पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा । अगर आवश्यता रही तो हफ्ते में एक दिन मै भिवंडी को देने को तैयार हुं । असंगठित कामगार विभाग अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दारकुंडे , महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव राम अवतार सिंह , महाराष्ट्र प्रदेश सचिव उमाकांत सदाफुले , महिला शहर अध्यक्ष स्वाती कांबले ,सेवादल अध्यक्ष मो गुलाम खान , पक्ष के वरिष्ठ प्रवक्ता आरिफ अल्वी भिवंडी शहर उपाध्यक्ष अनवर अंसारी ,शेख परवेज सरदार, उपाध्यक्ष भिवंडी शहर जिल्हा अब्दुल्ला पप्पू की विशेष उपस्थिति रही , सुत्र संचालक आसिफ खान आजमी ने किया तथा अनवर अंसारी ने आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट